कोरबा (IP News). शुक्रवार को इंतेजामिया कमेटी, दरगाह लुतरा शरीफ द्वारा सीजी 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 7वां स्थान प्राप्त करने वाली फरीन कुरैशी का सम्मान किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष हाजी सैय्यद अकबर बक्शी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंडल बालकोनगर स्थित इक़बाल कुरैशी के निवास पहुंचा। यहां पहले फरीन का मुंह मीठा कराया गया। श्री बक्शी सहित कमेटी के उपाध्यक्ष मो. रफीक मेमन, सचिव शेख हमीद ने निशान- ए- लुतरा (प्रतीक चिन्ह) सौंप सम्मानित किया। मेडल बालको गौसिया मस्जिद के सदर हाजी शहादत खान द्वारा पहनाया गया। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि फरीन की इस उपलब्धि से पूरा मुस्लिम समाज गौरान्वित हुआ है। फरीन स्टेट की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर समाज के अन्य छात्रों के लिए एक आदर्श बनीं हैं। आगे की तालीम के लिए किसी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। कमेटी हरसंभव मदद करेगी।
यहां बताना होगा कि फरीन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्टेट मेरिट में 7वां स्थान हासिल किया है। इस मौके पर मोहम्मद नजीर हुसैन, शमीम अली, अहमद अली, मोहम्मद शाहिद, ताज मोहम्मद, बरकत खान, अशफाक अहमद सिद्दीकी, रियाज मेमन, नाजिर, मोइन, गौसिया मस्जिद कमेटी बालकोनगर के सचिव नौशाद अली, कोषाध्यक्ष यूसुफ बक्शवी, मोहम्मद सादिक़ शेख, मोहम्मद कलीम, मुन्ना खान आदि मौजूद थे।