सिंगरौली, 24 अप्रेल। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपने केन्द्रीय अस्पताल सिंगरौली में एनसीएल कर्मियों एवं स्थानीय निवासियों के लिए कोविड बूस्टर डोज़ लगाना प्रारम्भ कर दिया है।
इस दिशा में रविवार को 123 लोगों को लगे कोविड बूस्टर डोज़ लगाया गया जिसमें एनसीएल कर्मी सहित स्थानीय लोगों ने इसका लाभ लिया।
18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग जिन्होने द्वितीय डोज़ के बाद 9 महीने की अवधि पूर्ण कर ली है, वे एनसीएल के केन्द्रीय चिकित्सालय एवं नेहरू चिकित्सालय में प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को 9 से 5 बजे के बीच जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते है।
गौरतलब है कि एनसीएल में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान से पहले ही सभी पात्र कर्मियों व संविदा कर्मियों का शत-प्रतिशत कोविड के दो डोज़ का टीकाकरण हो चुका है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …