इंडोनेशिया में पूर्व जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के बाद भड़की हिंसा में कल एक सौ 25 लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक लोग घायल हो गए।
मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी शमिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 34 लोगों की मृत्यु स्टेडियम में ही हो गई औऱ कुछ लोगों ने अस्पताल के रास्ते में और कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ा।
इससे पहले बताया गया था कि इस हिंसा में 174 लोग मारे गए हैं लेकिन बाद में छानबीन के बाद इस आंकड़े में संशोधन किया गया है। कल रात मैच में मेजबान टीम के हारने के बाद गुस्साए प्रशंसकों के मैदान में आ जाने के बाद हिंसा की वारदातें हुई थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …