कोरबा (IP News). कोयला उद्योग के श्रमिक से संगठनों ने अब लंबी लड़ाई के लिए कमर कसी है। शनिवार की दोपहर पांचो प्रमुख श्रमिक संगठनों के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। 18 अगस्त को कमर्शियल माइनिंग के टेंडर के दिन एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। 5 जुलाई से सीआईएल की सभी कंपनियों में गेट मीटिंग का दौर शुरू होगा।
बीएमएस के नेता डॉ बीके राय ने बताया कि कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ अब लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। इसका नेतृत्व बीएमएस करेगा। अब इस लड़ाई में कोयला कामगारों के अलावा पूरे समाज को जोड़ा जाएगा। आम जनता को भी बताया जाएगा कि कमर्शियल माइनिंग का निर्णय कितना घातक है। डॉ राय ने कहा कि यदि सरकार जिद्द पर है तो अब हम भी जिद्द पर आएंगे। बीएमएस नेता ने बताया कि कमर्शियल माइनिंग में शामिल कोल ब्लॉक एरिया के निरीक्षण किया जाएगा। इस क्षेत्र के लोगों को कोल ब्लॉक के खिलाफ जागरूक करेंगे। डॉ राय ने उद्योगपतियों से आव्हान किया कि वे कोल ब्लॉक में पैसा न लगाएं अन्यथा उन्हें पछताना पड़ेगा।