नई दिल्ली, 20 सितम्बर। वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत, सौर तथा पवन ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीतारामन आज मुंबई में वैश्विक फिनटेक सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार, अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में स्थायी रूप से वित्तीय समावेशन चार माध्यमों से लाया गया है। इनमें उपस्थिति रहित, कागज रहित, नकदी रहित और विशेष स्वीकृति रहित चरण शामिल हैं।
सीतारामन ने कहा है कि वित्तीय सेवाओं के डिजिटलीकरण ने यूपीआई के माध्यम से भुगतान द्वारा उन लोगों को सहायता पहुंचाई है, जिनके पास आम बैंकिंग सुविधाएं पहले उपलब्ध नहीं थीं। वित्तमंत्री ने कहा कि देश में ‘सबका साथ, सबका विकास’ का विचार प्रौद्योगिकी के कारण संभव हुआ है।
वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री ने बताया कि भारतीय नागरिकों को 131 करोड़ 68 लाख आधार नंबर जारी किए गए हैं। पिछले साल नौ सौ चालीस अरब अमरीकी डॉलर का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 तक तीन सौ 38 बैंक यूपीआई प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक गैस की उच्च लागत के कारण कई देश कोयले से उत्पन्न बिजली की ओर वापस लौट रहे हैं।