कोविड-19 के दौरान दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लगभग एक वर्ष तक स्‍कूल बंद रहने से 16 करोड़ 80 लाख से अधिक बच्‍चे स्‍कूल नहीं जा पाए। यूनिसेफ द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्‍व में लगभग 21 करोड़ चालीस लाख बच्‍चे नौ महीने से अधिक समय तक स्‍कूल में पढाई नहीं कर सके। इस संबंध में विश्लेषण रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 14 देशों में मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक लगभग सभी स्‍कूल बंद रहे।

यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरीऐट्टा फोरा ने कहा है कि इससे अधिक समय तक स्‍कूलों को बंद नहीं रखा जा सकता, इसलिए फिर से स्‍कूल खोलने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए और इस काम को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

  • Website Designing