रांची (IP News). केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बैठक खत्म हो गई है। बैठक का मुख्य एजेंडा कमर्शियल माइनिंग था। इस मुद्दे को लेकर श्री सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। कमर्शियल माइनिंग के तहत झारखण्ड राज्य के नौ कोल ब्लाॅक शामिल किए गए हैं। इधर, बैठक को लेकर कोयला मंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के साथ झारखंड की लाइफ लाइन खनन से जुड़े मुद्दों को जल्द सुलझाने पर मंत्रणा हुई। खनन से राज्य को अगले 4 वर्षों में लगभग 18,800 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। बैठक में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे। बैठक में और क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। कोयला मंत्री श्री जोशी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।

  • Website Designing