नई दिल्ली, 02 फरवरी। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित गारे पेलमा IV/2 एवं IV/3 संयुक्त कोल ब्लॉक हासिल करने के लिए 15 कंपनियों बोली जमा की है। इन कंपनियों में Jagannath Corporation Projects Pvt Ltd, Power Mech Projects Ltd, Siddhi Vinayak Power and Steel Pvt Ltd, Shyam Sel and Power Ltd, Gujarat Mineral Development Corporation Ltd, MB Power (Madhya Pradesh) Ltd, Jindal Power Ltd, Raigarh Natural Resources Ltd, SG Air Travel Pvt Ltd, Sudha Bio Power Pvt Ltd, Kineta Global Limited, OPG Power Generation Pvt Ltd, Essar Constructions India Ltd, JSW Steel Ltd, Bharat Aluminium Company Ltd शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 36 कोल ब्लॉक के लिए 59 कंपनियों से 96 बोलियां मिली
रायगढ़ जिले के तमनार तहसील क्षेत्र में स्थित गारे पेलमा IV/2 एवं IV/3 कोल ब्लॉक में कुल 246.84 मिलियन टन कोयला भंडारित था। पूर्व आबंटी कंपनी जेपीएल द्वारा 59.98 एमटी कोयला उत्खनन किया जा चुका है। वर्तमान में इस ब्लॉक में 186.86 मिलियन टन कोल रिजर्व है।
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने कमॅर्शियल माइनिंग के तहत 141 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की 5वें दौर के दूसरे प्रयास के साथ छठे दौर की प्रक्रिया 3 नवम्बर, 2022 से प्रारंभ की थी। एक समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने इसकी शुरुआत की थी। 141 में 36 कोल ब्लॉक के लिए ही बोलियां प्राप्त हुई हैं।
इसे भी पढ़ें : आर्थिक समीक्षा : देश का कोयला क्षेत्र प्रतिवर्ष 6-7% की दर से बढ़ेगा
36 कोल ब्लॉक के लिए 59 कंपनियों से कुल 96 बोलियां मिली हैं। सरकारी क्षेत्र की कंपनियों ने भी बोलियां जमा की हैं। बोलियों का परीक्षण एक फरवरी से शुरू किया गया है। परीक्षण का कार्य 21 फरवरी तक होगा। 22 फरवरी, 2023 से ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो 7 मार्च तक चलेगी।