भारत सरकार ने वर्ष 2018 के लिए प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार की घोषणा की है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 16 कर्मचारियों ने प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्रम श्री/श्रम देवी पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे हैं, इनमें 4 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं।

ये पुरस्कार केंद्र और राज्य सरकारों के विभागीय उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी क्षेत्र की इकाइयों में कार्यरत 69 श्रमिकों को उनके विशिष्ट प्रदर्शन, अभिनव क्षमताओं, उत्पादकता और प्रदर्शनी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा उनके असाधारण साहस और पूरे लगन से कार्य करने के सम्मान में दिए जायेंगे।

सेल-बीएसपी के आरसीएल विभाग में कार्यरत् सीनियर टेक्नीशियनों खिलांजलि टेमरे, स्मृति सिंह, सी पी प्रदीप, सी आर देवांगन, ब्लूमी सान्याल, लीना वराठे ने प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्रम देवी/श्रम श्री पुरस्कार जीता हैं।

बीएसपी के 4 महिलाओं को प्रधानमंत्री श्रम देवी पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही। इनको बेकार पड़े फेरो वैनेडियम के उचित उपयोग, प्रमाणित संदर्भ सामग्री की इन-हाउस तैयारी, एक्सआरएफ स्पेक्ट्रोमीटर प्लंजर तथा रेल्स सैम्पल को परीक्षण हेतु काटने की इन-हाउस व्यवस्था के लिए एवं केंद्रीकृत प्रयोगशाला स्टोर को नया रूप देने के लिए यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के चार्जमेन कम मास्टर टेक्नीशियन फगन लाल पवार, और सीनियर टेक्नीशियन,  चोवा राम वर्मा, तथा आरटीएस विभाग के सीनियर ऑपरेटर (रोल टर्निंग) अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री श्रम श्री पुरस्कार जीता हैं।

इन्होंने यह पुरस्कार री-हीटिंग फर्नेस-1 के स्किड कूलिंग, बॉटम स्पिंडल-लेवलिंग सिस्टम में संशोधन के लिए उपयोग किए जाने वाले सेल्फ क्लीनिंग वाटर फिल्टर में किए गए मॉडीफिकेशन तथा फिनिशिंग स्टैंड रोल के रनर्स के घिसाव को कम करने के लिए एक ग्रीस स्प्रे सिस्टम विकसित करने के लिये प्राप्त किया है।

पुरस्कार की इस श्रेणी में मूल्यांकन वर्ष 2017 के लिए एसएमएस-1 के चार्जमेन कम मास्टर टेक्नीशियन  राजकुमार धुरंधर, चार्जमेन कम सिनियर टेक्नीशियन ई एन दास, सिनियर टेक्नीशियन मनोज कुमार मेश्राम, सिनियर टेक्नीशियन ललित कुमार, सिनियर टेक्नीशियन भरत लाल ठाकुर, सिनियर टेक्नीशियन अरूण कुमार, टेक्नीशियन बली राम ने पुशर मोटर में विद्युत प्लगिंग सिस्टम में किये गये मॉडीफिकेशन तथा स्ट्रिपर क्रेन 4 और 5 में पुशर की फिक्सिंग व्यवस्था तथा कपलिंग में मॉडीफिकेशन और मिक्सर कंट्रोल रूम में सुरक्षित कार्य वातावरण के लिए ड्रेनेज पंप हाउस और हाई प्रेशर पंप हाउस के ड्रेन पंपों में स्वचालन और समस्या आने पर संकेत देने हेतु एक डेंजर अलार्म सर्किट सिस्टम स्थापित किया।

प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार चार श्रेणियों में कुल 33 पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं।

ये श्रेणियां क्रमशः हैं – प्रधानमंत्री श्रम रत्न पुरस्कार इसमें पुरस्कार की संख्या 1 हैं तथा 2,00,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाता है इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्रम भूषण पुरस्कार इसमें पुरस्कारों की संख्या 4 हैं तथा 1,00,000 रुपये का नगद पुरस्कार, प्रधानमंत्री श्रम वीर/श्रम वीरांगना पुरस्कार इसमें पुरस्कारों की संख्या 12 हैं तथा 60,000 रुपये का नगद पुरस्कार और प्रधानमंत्री श्रम श्री/श्रम देवी पुरस्कार इसमें पुरस्कारों की संख्या 16 हैं तथा 40,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों ने कुल 58 श्रम अवार्ड प्राप्त किया है। जिसमें अब तक कुल 237 कार्मिकों ने प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार जीतने में कामयाब हुये। अब तक सेल-बीएसपी को 3 श्रम रत्न पुरस्कार, 7 श्रम भूषण पुरस्कार तथा 21 श्रम वीर पुरस्कार और 27 श्रम श्री/देवी पुरस्कार प्राप्त किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing