पटना. बॉलीवुड के नामचीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना से पूरा देश सन्न है. जैसे उनके फैंस और प्रशंसकों को आत्महत्या की सूचना मिली सभी सन्न रह गए. बॉलीवुड का यह उभरता सितारा मूल रूप से बिहार का ही रहने वाला था और उसका परिवार अभी भी पटना में ही रहता है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता पटना के राजीव नगर इलाके में रहते हैं जहां उनसे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.
पटना से हुई थी स्कूलिंग
वो पिछले साल 17 साल के लंबे अंतराल के बाद बिहार आए थे, जिसके बाद खगड़िया जिला स्थित ननिहाल में उनका मुंडन हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत का गांव बिहार के पूर्णिया जिले में था जबकि उनका ननिहाल खगड़िया में था. उनकी शिक्षा-दीक्षा पटना से ही हुई थी वह पटना के नामचीन स्कूल के छात्र हुए थे, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए बाहर का रुख किया और फिर बाद में बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू बिहार के सुपौल से बीजेपी के विधायक हैं. सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता सोशल मीडिया पर जहां उमड़ पड़ा है वहीं कई फैंस पटना के उनके आवास की ओर भी जा रहे हैं.
source : NEWS18HINDI