कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित एवं नेशनल थर्मल पाॅवर कारपोरेशन को आबंटित तलाईपल्ली कोल ब्लाॅक को विकसित (MDO) करने का ठेका त्रिवेणी अर्थमूवर्स को मिला है। जानकारी के अनुसार यह ठेका 31 हजार 428 करोड़ रुपए में आबंटित किया गया है।

यहां बताना होगा कि तलाईपल्ली कोल ब्लाॅक देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी को 2015 में आबंटित हुआ था। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील में स्थित इस कोल ब्लाॅक से सालाना 18 मिलियन टन कोयला उत्पादन ओपनकास्ट माइंस किया जाएगा। 0.72 मिलयिन टन का उत्पादन भूमिगत खदान से होगा। इस खदान से एनटपीसी के 4000 मेगावाट क्षमता वाले लारा विद्युत संयंत्र को कोयले की आपूर्ति होगी। यह संयंत्र भी रायगढ़ जिले में ही स्थित है। वर्तमान में 800-800 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट से विद्युत उत्पादन हो रहा है।

  • Website Designing