कोरबा (आईपी न्यूज)। 19वीं सीनियर राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोरबा जिले से पुरुष व महिला वर्ग की टीम की भागीदारी होगी। दोनों ही टीमें बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गईं है। यह प्रतियोगिता 11 से 14 जनवरी तक आयोजित हो रही है। गुरुवार को जिले की दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एसईसीएल कोरबा के महाप्रबंधक एसएस सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान जिला वाॅलीबाॅल संघ के अध्यक्ष अवेधष सिंह, सचिव सुशील गर्ग सहित ज्ञानेश तिलवांकर, शैलेष तिवारी, राजेन्द्र तिवारी आदि मौजूद थे। नालिन्द्र सिंह पंवार, जी राजेश, सचिव सुशील गर्ग भी रवाना हुए हैं। टीम के साथ नालिन्द्र सिंह पवार, जी राजेश, सचिव सुशील गर्ग भी जा रहे हैं। टीम इस प्रकार है:
पुरुष टीम : इंद्रजीत सिंह कप्तान, सुमित सिंह, सुमित चैहान, गौरव गर्ग, निकेश कर्ष, वलरिसन तिर्की, प्रकश कुलदीप, गौरव साहू, तुलसीराम कर्ष, पाणो साहू, लक्ष्य पांडेय, समर्थ, तुसार श्रीवास।
महिला टीम : सुषमा राज, ज्योति, रश्मि सिंह, समीक्षा, प्राची, नितिया सिंह, नेहा पटेल, नंदा सिंह कंवर, निशा चैहान, पुरड़ा साहू।