BCCI से जुड़े सूत्रों ने 23 जुलाई को न्यूज एजेंसी PTI को बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फानल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग अगले हफ्ते होगी जिसमें IPL के टाइमटेबल और फाइनल डिटेल को मंजूरी दी जाएगी लेकिन ये माना जा रहा है कि BCCI ने franchises को इस बारे में अनऔपचारिक रुप से सूचित कर दिया है।
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पूरी संभावना है कि आइपीएल 19 सितंबर को शुरू होगा और फाइनल 8 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। इस तरह से यह 51 दिन तक चलेगा और यह फ्रेंचाइजी और प्रसारकों के अलावा अन्य बेनीफिसियरीज के हित में होगा।
ऐसा माना जा रहा था कि IPL 26 सितंबर से शुरू होगा लेकिन BCCI इसे एक सप्ताह पहले शुरू करना चाहता है ताकि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर असर नहीं पड़े। BCCI के अधिकारी ने कहा कि इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया सरकार के नियमों के मुताबिक वहां पहुंचने पर 14 दिन तक क्वारंटाइन पर रहना होगा। इसमें देरी से परेशानी हो सकती है। इस 51 दिन के IPL प्रोग्राम की अच्छी बात यह होगी कि इसमें एक दिन में दो मैचों का आयोजन कम होगा। 7 हफ्ते तक टूर्नामेंट चलने से हम 5 दिन दो मैचों के आयोजन के बेसिक प्रोग्राम पर टिके रह सकते हैं।
हर टीम को प्रैक्टिस के लिए 1 महीने के समय की जरूरत प़़डेगी और ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुंच जाएंगी। इससे उन्हें तैयारी के लिए 4 हफ्ते का समय मिल जाएगा।