नई दिल्ली, 01 अप्रेल। कोयला उत्पादन के मामले में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने नई ऊंचाई हासिल की है। खत्म हुए वित्तीय वर्ष में सीआईएल ने 703.20 मिलियन टन (MT) उत्पादन दर्ज किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने के एक दिन पूर्व ही 700 मिलियन टन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। सीआईएल ने 2021- 22 में 622.64 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।
इसे भी पढ़ें : “प्रोजेक्ट डिजीकोल“ से होगी SECL एवं NCL की इन 7 खदानों की निगरानी और मिलेगी सहायता
इधर, सीआईएल ने उत्पादन का टारगेट तो भेद लिया, लेकिन डिस्पैच के मामले में लक्ष्य से पिछड़ना पड़ा है। 700 मिलियन टन के मुकाकले 694.58 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया जा सका।
देखें 2022- 23 में अनुषांगिक कंपनीवार उत्पादन और प्रेषण (आंकड़े (अंतरिम) मिलियन टन में)ः
उत्पादन
कंपनी लक्ष्य उपलब्धि
- ECL – 50 – 35.02
- BCCL – 32 – 36.18
- CCL – 76 – 76.09
- NCL – 122 – 131.17
- WCL – 62 – 64.28
- SECL – 182 – 167.01
- MCL – 176 – 193.26
प्रेषण
कंपनी लक्ष्य उपलब्धि
- ECL – 50 – 34.46
- BCCL – 32 – 35.56
- CCL – 76 – 74.93
- NCL – 122 – 133.50
- WCL – 62 – 62.16
- SECL – 182 – 160.04
- MCL – 176 – 192.71
Web Stories : https://www.industrialpunch.com/web-stories/cils-subsidiaries-have-489-mines/