कोलकाता, 01 अप्रेल। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लक्ष्य से पिछड़ गया है। 31 मार्च की स्थिति में जारी अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार सीआईएल ने 780.2 के मुकाबले 773.64 मिलियन टन (MT) उत्पादन दर्ज किया है। हालांकि सीआईएल का यह अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।
सीआईएल को कोल डिस्पैच के टारगेट में भी पीछड़ना पड़ा है। 31 मार्च को जारी आंकड़ों के अनुसार सीआईएल ने 753.85 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है, जबकि लक्ष्य 780.24 मिलियन टन था।
इधर, सिंगरेनी कोलियरिज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने 70 मिलियन टन के उत्पादन टारगेट को पार कर लिया है। SCCL ने 70.02 मिलियिन टन उत्पादन किया है।
देखें अनुषांगिक कंपनीवार वार्षिक लक्ष्य एवं वित्तीय वर्ष 2023- 24 का उत्पादन :
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
- बीसीसीएल 41.00 41.1
- सीसीएल 84.00 86.05
- ईसीएल 51.00 47.56
- एमसीएल 204.00 206.1
- एनसीएल 135.00 136.14
- एसईसीएल 197.00 187.38
- डब्ल्यूसीएल 68.00 69.11
- एनईसी 0.20 0.20
- सीआईएल 780.20 773.64