त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इनमें दुर्ग-निजामुद्दीन, कोरबा एवं त्रिवेंद्रम और एलटीटी-हावड़ा शामिल हैं। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 02883/02884 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक होगा। यह ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02884 निजामुद्दीन से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। दुर्ग- जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से दौड़ेगी। इस ट्रेन का ठहराव एवं समय सारणी के पहले की तरह रहेगी।
कोरबा-त्रिवेंद्रम 22 अक्टूबर से
ट्रेन संख्या 02648/02647 त्रिवेंद्रम-कोरबा-त्रिवेंद्रम द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से दो दिसंबर तक होगा। गाड़ी संख्या 02648 त्रिवेंद्रम-कोरबा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन त्रिवेंद्रम से हर सोमवार और गुरुवार को 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन कोरबा से प्रत्येक शनिवार और बुधवार को 24 अक्टूबर से दो दिसंबर तक चलेगी।
20 अक्टूबर से एलटीटी-हावड़ा
ट्रेन संख्या 02101/02102 एलटीटी-हावड़ा-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को एलटीटी से 20.35 बजे चलेगी। इसी तरह 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को हावड़ा से 22.50 बजे चलेगी। इस गाड़ी में तीन सामान्य, 12 शयनयान, चार एसी थ्री, एक एसी टू और दो पावर कार सहित कुल 22 कोच लगेंगे।