नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोगों ने एनडीए को जनादेश दिया है और वह सरकार बनाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि शपथ समारोह कब होगा, दिवाली के बाद या छठ के बाद ये तय नहीं है। हम इस चुनाव के परिणामों का विश्लेषण कर रहे हैं। सभी चार दलों के सदस्य कल मिलेंगे। जब उनसे पूछा गया कि सीएम कौन होगा? तो उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई दावा नहीं किया है, निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा।’
नीतीश कुमार ने इस दौरान बिना एलजेपी का नाम लिए माना कि उनके उम्मीदवारों से हमें कई सीटों पर नुकसान हुआ। बीजेपी को भी कुछ सीटों पर नुकसान हुआ, लेकिन हमें ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें जितना भी मौका मिला, हमने उतना काम किया। हर वर्ग के लिए काम किया गया, किसी भी उपेक्षा नहीं। काम करने के बाद भी हमारे उम्मीदवार हारते हैं तो हमें कुछ नहीं कहना।
I have made no claim, the decision will be taken by NDA: Nitish Kumar, Bihar CM and JD(U) Chief on being asked, "Who will be the CM?" pic.twitter.com/2U3XDIfRUF
— ANI (@ANI) November 12, 2020
लोजपा द्वारा कई सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाए जाने की पृष्ठभूमि में नीतीश कुमार ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी को तय करना है कि लोक जनशक्ति पार्टी अब राजग का हिस्सा रहेगी या नहीं।’
इन चुनावों में जेडीयू को काफी नुकसान हुआ है। एनडीए में बीजेपी को सबसे ज्यादा 74 सीटें मिली हैं, जबकि जेडीयू को सिर्फ 43 सीटें मिली हैं। 2015 में जेडीयू को 71 सीटें मिली थी, जबकि 2010 में उसे 115 सीटें मिली थीं। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार इस प्रदर्शन के आधार पर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे?