Nokia ने सितंबर महीने में इंटरनेशनल मार्केट में अपने दो कम कीमत वाले सस्ते स्मार्टफोन Nokia 3.4 और Nokia 2.4 पेश किए थे। ये दोनों ही फोन एंडरॉयड 11 अपडेट और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में आए थे जिनके अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के बाद नोकिया की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया था। कई दिनों में वेबसाइट पर मौजूद रहने के बाद अब लगता है जल्द ही ये फोन बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध होने वाले हैं। खबर मिली है कि कंपनी आने वाली 26 नवंबर को नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 स्मार्टफोन इंडिया में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देगी।
नोकिया मोबाइल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अपने नए लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने 14 सेकेंड का वीडिया टीज़र शेयर किया है जिसमें ‘काउंट डाउन बिगेन’ करते हुए नए फोन लॉन्च की घोषणा की है। इस ट्वीट में लॉन्च होने में 10 दिन शेष बताए गए हैं जो 26 नवंबर की तारीख की ओर ईशारा करते हैं। इस ट्वीट में फोन के नाम तो नहीं लिखे गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाली 26 नवंबर को Nokia 3.4 और Nokia 2.4 इंडिया में ऑफिशियली लॉन्च हो जाएंगे।
Nokia 3.4
नोकिया 3.4 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.39 इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 10 आधारित यह फोन 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है, जिनकी शुरूआती कीमत 159 यूरो यानि 13,500 रुपये के करीब है
फोटोग्राफी सेग्मेंट के लिए बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का यूडब्ल्यू सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Nokia 3.4 में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को Dusk, Fjord और Charcoal कलर में लॉन्च किया गया है।
Nokia 2.4
नोकिया 2.4 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 ओएस के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। नोकिया 2.4 का बेस वेरिएंट जहां 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की मैमोरी दी गई है। Nokia 2.4 की शुरूआती कीमत 119 यूरो यानि 10,000 रुपये के करीब है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया 2.4 के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 3.5एमएम जैक, एनएफसी व 4जी वोएलटीई के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन भी Dusk, Fjord और Charcoal कलर में लॉन्च हुआ है।
The countdown has begun. Only 10 days to go for the big reveal. Stay tuned.#OnlyGadgetYouNeed pic.twitter.com/4itc8Xu84z
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) November 16, 2020