नई दिल्ली, 28 जुलाई। श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि पिछले वर्ष अगस्त में शुरू हुए ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 400 व्यवसायों में लगे असंगठित क्षेत्र के 28 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है।
श्री यादव ने कहा कि यह पोर्टल सरकार को अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों की पहचान करने और एक विश्वसनीय रीयलटाइम डेटाबेस तैयार करने में मदद करेगा।
श्री यादव नई दिल्ली में एक समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन मजदूर पलायन परामर्श, भारत में लचीले, समावेशी और सतत् नीतियां तथा संस्थानों को आगे बढ़ाने और सभी के लिए अच्छे कार्य को बढ़ावा देने के उददेश्य से किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश में श्रम सुधारों के लिए एक प्रगतिशील ढांचा अपनाया गया है जो जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन सम्मेलन में सम्पन्न चर्चा के अनुरूप है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …