सरकार ने लद्दाख के लिए 29 सड़क परियोजनाएं मंजूर की हैं। एक हजार एक सौ सत्तर करोड़ रुपये से अधिक लागत की इन परियोजनाओं से सड़कों और राजमार्गों का विकास होगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसके अलावा लगभग 182 करोड़ रुपये केन्द्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा निधि योजना के तहत आठ पुलों के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनसे लद्दाख में दूर-दराज के गांवों के साथ बेहतर सम्पर्क स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्थिक गतिविधियां, विशेष रूप से कृषि और पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।