मार्च में लगातार आठ दिन अवकाश रहेगा
मार्च में होली और अन्य छुट्टी को मिलाकर करीब आठ दिन बैंक बंद होने के आसार हैं। इसमें आठ मार्च को रविवार, 09 व 10 मार्च को होली का अवकाश, 11,12,13 मार्च को हड़ताल, 14 मार्च को दूसरा शनिवार व 15 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। यूनियन की ओर से जारी सूचना के अनुसार अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं तो बैंक एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगी। आठ जनवरी को भी बैंक हड़ताल पर थे।

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में आठ जनवरी को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया था। गौरतलब है कि 31 जनवरी को जहां आर्थिक सर्वे आएगा तो वहीं एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

  • Website Designing