सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL काफी समय से अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए और शानदार प्लान्स को पेश कर रही है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने एक नया धमाकेदार प्लान पेश किया है। हालांकि, इस बार कंपनी द्वारा पेश किया गया प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। 599 रुपए की कीमत में पेश किए गए प्लान के दम पर कंपनी एयरटेल और जिय को चुनौती पेश करने की कोशिश में है। BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम ‘Fiber Basic Plus’ रखा गया है। तो आइए जानते हैं कि बीएसएनएल के इस नए प्लान में क्या कुछ है आपको खास मिलेगा।
बीएसएनएल के इस प्लान में मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें आपको 60Mbps की स्पीड के साथ 3300जीबी डाटा दिया जाएगा। कंपनी ने इस प्लान को अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट के तौर पर पेश किया है। हालांकि, डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 2Mbps स्पीड पर इंटरनेट मिलता रहेगा।
इस प्लान के साथ ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क के लिए 24 घंटे का अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। इसके अलाव हाल ही में ट्राई की वेबसाइट पर 5 नवंबर को अपडेट किए गए वॉयस क्वालिटी के आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल के पास 3.4 / 5 फीडबैक रेटिंग, रिलायंस जियो और वोडाफोन 3.3 की रेटिंग और एयरटेल को 3.0 स्टार रेटिंग मिले हैं।
BSNL का 199 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान
हाल ही में कंपनी ने इस पोस्टपेड प्लान को पेश किया था। इसमें ग्राहकों को 25 जीबी डाटा और 75 जीबी तक की डाटा रोलओवर सुविधा भी मिलेगी। वहीं, बीएसएनएल से बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉलिंग अनलिमिटेड रहेगी। साथ ही वहीं अन्य नेटवर्क के लिए यूजर्स को 300 मिनट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा डेली 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे।