कोरबा, 28 जुलाई। गुरुवार को कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कपंनी एसईसीएल की दीपका परियोजना द्वारा चार पुराने भूविस्थापितों को रोजगार प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का वेतन समझौता, MGB की गेंद कोल मिनिस्टर के पाले में?, 2 अगस्त को निकलेगा कोई नतीजा?
राजेंद्र कुमार सिंह (ग्राम मलगांव), डिवन पाल सिंह (ग्राम मलगांव), पुखराज (ग्राम सुवाभोंडी) तथा राजेंद्र कुमार (ग्राम रेंकी) को महाप्रबंधक रंजन पी साह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। श्री साह ने रोजगार प्राप्त करने वाले नए कामगारों का एसईसीएल परिवार में स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इसे भी पढ़ें : SECL में डिजिटल डिस्पेंसरी शुरू, टेलिमिडिसिन टर्मिनल के जरिए मिलेगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से इलाज की सुविधा
इस अवसर पर अवसर पर दीपका विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक (खनन) एसके देवांगन, महाप्रबंधक (संचालन) पी मुखर्जी अन्य लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …