ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने कहा है कि मानवीय भूल के कारण ग्रीस में हुई रेल दुर्घटना में कम से कम 43 लोगों की मृत्यु हो गई है। 28 फरवरी मंगलवार की रात एक रेलगाड़ी और मालगाड़ी के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने यह बात कही।
स्थानीय स्टेशन मास्टर को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। ग्रीस के परिवहन मंत्री ने इस दुर्घटना के कारण त्यागपत्र दे दिया है। दुर्घटना में बचे हुए यात्रियों के लिए राहत और बचाव दल का तलाशी अभियान जारी है। इस यात्री रेलगाड़ी में लगभग तीन सौ पचास लोग सवार थे। यह रेलगाड़ी लारिसा शहर से चलने के बाद एक सुरंग से निकलने के समय मालगाड़ी से टकरा गई।