नागपुर, 11 फरवरी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटिड के माजरी क्षेत्र की NM UG to OC खदान में कार्यरत शामल रमेशराव कपाले WCL की पहली महिला Electrical Supervisor (Mining) बन गईं हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के उद्योग एवं ऊर्जा कामगार विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने किया था। निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार में दिशानिर्देशन में महाप्रबंधक (सेफ्टी) ए. के. दीक्षित, महाप्रबंधक (P/HRD) पी. देशपांडे और WTI में प्राचार्य इंद्रजीत सिंह और उनकी टीम ने उक्त विशेष प्रशिक्षण को संचालित किया।
इस Electrical Supervisor (Mining) प्रशिक्षण को WCL के 18 कर्मियों ने उत्तीर्ण किया है, जो कि अब तक की सर्वाधिक उत्तीर्ण संख्या है। सभी उत्तीर्ण कर्मियों ने WCL प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण अभियान के लिए आभार व्यक्त किया।