बिलासपुर, 05 अगस्त। सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा एसईसीएल (SECL) कर्मियों के ट्रेनिंग एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए “मिशन नचिकेता” के तहत एसईसीएल मुख्यालय में 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
5 से 9 अगस्त के बीच प्रोजेक्ट एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास के करकमलों से किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग आयोजित किया जा रहा है।
इन्दिरा विहार स्थित एमडीआई में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री दास ने कहा कि आज के समय में एक कुशल प्रबन्धक के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट की गहरी समझ होना बेहद ज़रूरी है। मुझे विश्वास है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्ट एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय के विभिन्न पहलुओं को समझने में आपकी मदद करेगा।
इस 5-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं सिम्युलेशन सॉफ्टवेर की मदद से प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट, रिस्क एनालिसिस, बजट प्रबंधन आदि के गुर सिखाए जाएंगे।
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के अनुभवी फ़ैकल्टी द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनमें प्रोफ जेके पटनायक, प्रोफ संदीप मण्डल, प्रोफ़ रश्मि सिंह एवं प्रोफ निलाद्री दास शामिल हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसईसीएल मुख्यालय एवं विभिन्न संचालन क्षेत्रों से विभिन्न संवर्गों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।