कोलकाता, 21 अगस्त। कोल इंडिया लिमिटेड की 50वीं वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) आयोजित हुई। चेयरमैन पी.एम. प्रसाद, निदेशक (पी एंड आईआर) विनय रंजन, निदेशक तकनीकी डॉ. बी. वीरा रेड्डी, निदेशक व्यवसाय विकास देबाशीष नंदा, निदेशक विपणन मुकेश चौधरी, निदेशक वित्त मुकेश अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशकों के साथ सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता से बैठक में शामिल हुए।

कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव/एफए श्रीमती निरुपमा कोटरू नई दिल्ली से वर्चुअली एजीएम में शामिल हुईं।

पीएम प्रसाद ने शेयरधारकों को संबोधित किया और कंपनी के भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन के साथ- साथ 2023- 24 में इसकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया।

शेयरधारकों ने ऑनलाइन भाग लिया और बोर्ड के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में देश का कुल कोयला उत्पादन 993 मीट्रिक टन था, जिसमें कोल इंडिया ने 773 मीट्रिक टन उत्पादन किया तथा वित्त वर्ष 27 तक 1 बिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

  • Website Designing