उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61.6 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इस चरण में 58 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले गये हैं।
ये निर्वाचन क्षेत्र ग्यारह जिलों – शामली यानी प्रबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़ यानी पंचशील नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्धनगर और मथुरा में हैं।
राज्य में अन्य चरणों के मतदान के लिए प्रचार तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने आज अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश को विकास की जरूरत है और इसलिए राज्य के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है।
विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जिनकी सरकारें थी वे केवल अपने परिवार के विकास के लिए काम करते थे, लेकिन योगी सरकार समाज के हर व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है।
कई अन्य दलों के नेताओं ने भी आज अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …