नई दिल्ली, 26 जुलाई। फाइव-जी (5G) स्पेक्ट्रम की आज से नीलामी शुरू हो गई है। आम लोगों और उद्यमों को फाइव-जी सेवाएं प्रदान करने के लिए सफल बोली दाताओं को स्पेक्ट्रम सौंपा जाएगा।
इसमें 20 वर्ष की वैधता अवधि के साथ कुल 72 हजार मेगा हर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है। यह नीलामी निम्न, मध्यम और उच्च आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए की जा रही है। फोर-जी की तुलना में फाइव-जी सेवा में करीब 10 गुना अधिक गति और क्षमता है।
डिजिटल कनेक्टिविटी प्रमुख कार्यक्रमों जैसे डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और मेक इन इंडिया के माध्यम से सरकार की नीतिगत पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। ब्रॉडबैंड, विशेष रूप से मोबाइल ब्रॉडबैंड, नागरिकों के दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
इस सेवा से व्यापार बढेगा जिससे अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …