सोमवार की सुबह 10 बजे चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सिचुआन की राजधानी चेंगदू से 180 किलोमीटर लूडिंग शहर में था। बताया गया है कि भूकंप से सात लोगों की मौत हो गई है।

चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर के मुताबिक, लूडिंग के पास यान शहर में भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.2 रही। 2013 में यान शहर में आए भूकंप से 100 लोगों की जान चली गई थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing