चीन में 60 कोयला खदानें हुईं बंद, कोयले के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि

उत्‍तरी शांक्षी प्रांत में 682 कोयला खदानों में से 60 बंद हो गई हैं। यह प्रांत हाल के दिनों में चीन का सबसे बड़ा कोयला उत्‍पादक क्षेत्र है।

चीन के उत्‍तरी क्षेत्र में खनन के मुख्‍य इलाकों में बाढ़ के कारण कोयले के दाम में रिकॉर्ड वृद्धि हो गई है। इससे ऊर्जा संकट बढ़ रहा है तथा आपूर्ति श्रृंखला में बाधा आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ के कारण उत्‍तरी शांक्षी प्रांत में 682 कोयला खदानों में से 60 बंद हो गई हैं। यह प्रांत हाल के दिनों में चीन का सबसे बड़ा कोयला उत्‍पादक क्षेत्र है। हांलाकि अब कुछ जगह पर संचालन धीरे-धीरे फिर शुरू हो रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing