टेक कंपनी LG काफी समय से मोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी ‘K’ सीरीज के अंदर LG K62 और LG K52 को लॉन्च किया था। वहीं, अब इन दोनों फोन के बाद कंपनी के-सीरीज के अंदर एक नया फोन LG K92 5G को पेश किया है। एलजी के92 5जी फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। वहीं, एलजी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइए आगे जानते हैंं इसे फोन के बारे में सबकुछ।
धांसू कैमरा
फोटोग्राफी के लिए एलजी के92 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि स्वायर शेप में है। इस मॉड्यूल में f/1.78 लेंस और 81 डिग्री फील्ड ऑफर व्यू के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा f/2.2 लेंस और 115 डिग्री फील्ड ऑफर व्यू के साथ 5 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए एलजी के इस फोन में f/2.0 लेंस और 77 डिग्री फील्ड ऑफर व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
स्पेसिफिकेशन्स
सभी स्पेसिफिकेशन के अनुसार, एलजी के92 5जी फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। इंटरनल स्टोरज 128 जीबी के साथ लिस्ट है, जिसमें 2 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है।
फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 ac, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, एलजी 3डी साउंड इंज़न सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
कीमत
एलजी के92 5जी फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $359 (ललगभग 26,600 रुपए) है। वहीं, इस फोन को कंपनी ने टाइटन ग्रे रिफ्लेक्टिड एक्सेंट्स में पेश किया है। वहीं, उपलब्धता की बात करें तो यह हैंडसेट AT&T, Cricket Wireless और US Cellular के माध्यम से उपलब्ध होगा। AT&T की सेल जहां 6 नवंबर को शुरू होगी, वहीं US Cellular की सेल कथित रूप से 19 नवंबर से शुरू होने वाली है।