एयर इंडिया के 7,453 कर्मचारियों को ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को अपने भविष्‍य निधि खातों में वेतन के बारह प्रतिशत अंशदान का दो प्रतिशत नियोक्‍ता का अंशदान भी मिलेगा।

नई दिल्ली, 29 जनवरी।  सरकार ने कहा है कि एयर इंडिया के 7,453 कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन-ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा। यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनका दिसंबर 2021 का अंशदान ईपीएफओ में आ चुका है।

इसे भी पढ़ें : साल-2022 में खूब बढ़ेगी सैलरी, इन कार्यक्षेत्रों में काम करने वालों की बल्ले-बल्ले!

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को अपने भविष्‍य निधि खातों में वेतन के बारह प्रतिशत अंशदान का दो प्रतिशत नियोक्‍ता का अंशदान भी मिलेगा।

मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को न्‍यूनतम एक हजार रुपये की गारंटीशुदा पेंशन और कर्मचारी की मृत्‍यु होने पर परिवार और आश्रितों को पेंशन दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : एक फरवरी 2022 से बैंक सहित कई नियम बदल जाएंगे, जानें क्या होगा बदलाव

बीमित व्‍यक्ति की मृत्‍यु होने पर ढाई लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक का लाभ उसके आश्रितों को दिया जाएगा। इसके लिए ईपीएफओ कर्मचारी से कोई अतिरिक्‍त प्रीमियम नहीं लेता है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …