2022-23 के केन्द्रीय बजट में की गई घोषणा के अनुसार देश के विभिन्न जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि डिजिटल बैंकिंग के फायदे उपभोक्ता – अनुकूल तरीके से उपलब्ध हो।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भगवत कराड ने लोकसभा में आज लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन डिजिटल बैंकिंग यूनिटों की स्थापना के लिए फंड की व्यवस्था नहीं की है और उम्मीद है कि चालू कैलेण्डर वर्ष के अंत तक ये यूनिट काम शुरू कर देगीं।
डॉक्टर कराड ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श के अनुसार इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन का प्रारूप तैयार करन के लिए समिति गठित कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …