कोरबा (आईपी न्यूज)। केन्द्र की मोदी सरकार की जन एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने तैयारी चल रही है। हड़ताल का आव्हान देष के 10 श्रमिक संगठनों ने एक मंच पर आकर किया है। इधर, कोरबा स्थित आज एटक कार्यालय में संयुक्त श्रम संगठनों की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता एटक नेता दीपेश मिश्रा ने की। बैठक में एचएमएस कोरबा प्रमुख ए विश्वास, इंटक कोरबा प्रमुख विकास सिंह, सीटू प्रमुख जनक दास कुलदीप, एटक के राजेश पांडे सहित अन्य श्रमिक नेताओं की उपस्थिति रही। सभी श्रमिक नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जिले में हड़ताल को सौ फीसदी सफल बनाया जाएगा। निर्णय लिया गया कि जिले की कोयला खदानों में खनन गतिविधियों को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा। न ही उत्पादन करने दिया जाएगा और न ही कोयला डिस्पैच। बैठक में इसके लिए रणनीति तैयारी की गई। हड़ताल से आवश्यक सेवाओें को अलग रखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एनके दास, तरूण गोस्वामी, सुनील शर्मा, अशोक लोद, अनूप सरकार, सुभाष सिंह, दिनेश साहू, नंद किशोर साव, सीताराम चैहान, डीपी सिंह, उज्जवल बनर्जी, लंबोदर दास, संजय सिंह, राजेश पिल्ले, रामलाल साहू, रमाकांत शर्मा आदि की मौजूदगी रही।