बैकुंठपुर (आईपी न्यूज)। भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने 8 जनवरी, 2020 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिक नेता तैयारी में जुट गए हैं। इसी के तहत कन्वेंशन की शुरुआत की गई है। इसी के तहत बुधवार को दूसरा कन्वेंषन एसईसीएल की चरचा कालरी के साकेत सदन भवन में संपन्न हुआ। इसमें हरिद्वार सिंह केंद्रीय महामंत्री एसईसीएल एटक यूनियन, जेएस सोढी महामंत्री सीटू यूनियन, अजय विश्वकर्मा अध्यक्ष एटक यूनियन, हरि यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष एचएमएस यूनियन व इंटक यूनियन से पीके राय उपस्थित हुए। सभी श्रमिक नेताओं ने 8 जनवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आवाहन किया। इस कन्वेंषन में बैकुंठपुर एरिया, चिरमिरी एरिया, बिश्रामपुर एरिया एवं भटगांव एरिया के श्रम संघ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे।
तीसरा कन्वेंशनः हसदेव, जमुना-कोतमा, सोहागपुर, जोहिला क्षेत्र का 27 दिसंबर को 2ः30 बजे से एसईसीएल सोहागपुर में होगा।
Home Employees & Union 8 जनवरी राष्ट्रव्यापी हड़ताल, एसईसीएल चरचा कालरी में हुआ दूसरा कन्वेंशन, श्रमिक...