अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया है कि अलास्‍का प्रायद्वीप में देर रात 8.2 तीव्रता का भूकम्‍प आया। ये भूकम्‍प पैरिविले से 91 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में आया था।

अमरीकी सरकार ने दक्षिण अलास्‍का प्रायद्वीप में त्‍सुनामी की चेतावनी जारी की है। कुछ तटों के पास अगले कुछ घंटों में त्‍सुनामी की तेज लहर चलने की आशंका है। 1965 के बाद इतना शक्तिशाली भूकंप आया है।

पिछले साल अक्‍तूबर में भी अलास्‍का के दक्षिण तट पर सात दशमलव पांच तीव्रता के भूकम्‍प के कारण त्‍सुनामी आई थी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing