नई दिल्ली, 07 अगस्त। देश के कुल उत्पादन का 80 फीसदी कोयला चार राज्य ओडिशा, छतीसगढ़, झारखण्ड और मध्यप्रदेश से निकलता है। आने वाले समय में भी भारत कोयला जरूरत के मामले में इन चारों राज्यों पर ही निर्भर रहेगा। ये चारों राज्य आदिवासी बाहुल्य भी हैं।
इसे भी पढ़ें : सरकारी कोल सेक्टर की जमीन निजी कंपनियों को पट्टे पर दी जाएंगी, कोयला मंत्रालय ने लैंड यूज पॉलिसी में किया बदलाव
बीते वित्तीय वर्ष 2023- 24 में देश में 997.828 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज हुआ। इसमें 797.042 मिलियन टन यानी 79.87 प्रतिशत कोयला उत्पादन (Coal Production) ओडिशा, छतीसगढ़, झारखण्ड और मध्यप्रदेश राज्य ने किया। चालू वित्तीय वर्ष में कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) द्वारा 1080 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़ें : BCCL के निदेशक तकनीकी पद के लिए मनोज अग्रवाल का हुआ चयन
ओडिशा, छतीसगढ़, झारखण्ड और मध्यप्रदेश के अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा कुछ मात्रा में असम, जम्मू कश्मीर से भी कोयला उत्पादन हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : भारत के 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में कोल सेक्टर का कितना योगदान? कोयला मंत्री का यह जवाब आया
देश में ज्यादातर कोयला खदानें पब्लिक सेक्टर के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की हैं। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक उपक्रम एनटपीसी, अन्य सरकारी कंपनियों तथा कैप्टिव व निजी कंपनियों के कोल माइंस से भी खनन हो रहा है।
ओडिशा, छतीसगढ़, झारखण्ड और मध्यप्रदेश में 2023- 24 में हुए कोयला उत्पादन के आंकड़े (मिलियन टन में) :
- ओडिशा : 239.402
- छत्तीसगढ़ : 207.255
- झारखण्ड : 191.158
- मध्यप्रदेश : 159.227