नई दिल्ली, 20 जून। केन्द्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी का लाभ मिल रहा है। महंगाई सहित अन्य भत्तों में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
इधर, मीडिया रिपोटर्स की मानें तो केन्द्र सरकार 8वां वेतन आयोग नहीं लाने पर विचार कर रही है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी, भत्तों में बढ़ोतरी के लिए नया फॉर्मूला लाया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार वेतन में इजाफा किया जाएगा। इसका फार्मूला कैसा होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। ऐसा हो सकता है कि 7वां वेतन आयोग आखिरी हो और इसके बाद आठवां वेतन आयोग न आए।
इसकी दस्तक 2016 में दिवंगत वित्त मंत्री अरूण जेटली के रहते हो चुकी थी। संसद में भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि अब वेतन आयोग से हटकर कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए। कहा जा रहा है कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …