नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर इस चुनावी मुकाबले में आमने-सामने हैं। चुनाव के नतीजे 19 अक्तूबर को आएंगे। एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 68 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। करीब 96% प्रतिनिधियों ने मतदान किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए मतदान पर कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष (सीईए) मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि आज का दिन चुनाव का दिन था और प्रतिनिधियों ने मतदान किए हैं। करीब 9900 प्रतिनिधियों में से 9500 प्रतिनिधियों ने मतदान किया है। करीब 96% मतदान रहा है।
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि देश में जो लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है, उनके सामने यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उदाहरण है। हमने इस चुनाव के द्वारा फिर से साबित कर दिया है कि पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी क्या होती है।
LIVE: Shri Madhusudan Mistry briefs the press regarding Congress President election and the voting that took place today. https://t.co/J8gIfPj7z9
— Congress (@INCIndia) October 17, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …