नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती की है। नई एफडी दरें आज यानी 27 मई से प्रभावी हो गई हैं।  एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने  2 करोड़ या इससे अधिक की एफडी पर भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी के तहत एसबीआई द्वारा प्रस्तावित ब्याज दर अधिकतम 3% है। इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाली नई दरें भी आज से ही लागू हो गई हैं।

एसबीआई एफडी की लेटेस्ट ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन – 2.9%
  • 46 दिन से 179 दिन – 3.9%
  • 180 दिन से 210 दिन – 4.4%
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.1%
  • 2 साल से 3 साल से कम – 5.1%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 5.3%
  • 5 साल और 10 साल तक – 5.4%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 27 मई से प्रभावी एफबीआई की नवीनतम ब्याज दरें

  • 7 दिन से 45 दिन – 3.4%
  • 46 दिन से 179 दिन – 4.4%
  • 180 दिन से 210 दिन – 4.9%
  • 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.9%
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.6%
  • 3 साल से कम 2 साल -5.6%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 5.8%
  • 5 साल और 10 साल तक – 6.2%

एसबीआई ने 12 मई को 20 बीपीएस द्वारा ‘3 साल’ तक के कार्यकाल के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरों में कटौती की थी। मार्च में, एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों को 20-50 बीपीएस से घटाकर 28 मार्च 2020 तक प्रभावी कर दिया था। यह दूसरी कटौती थी। इससे पहले बैंक ने 10 मार्च को एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की थी।

  • Website Designing