कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरबा ज़िले में एक और क़ोरोना संक्रमित मरीज मिला है। 19 वर्षीया प्रवासी युवती की क़ोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है। युवती सेंद्रीपाली के क्वारेंटाइन में रुकी हुई है। यह युवती झारखंड से लौटी थी। 24 मई को सेंपलिंग की गई थी। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 54 हो गई है।

  • Website Designing