कोरबा (आईपी न्यूज़)। बुधवार को छत्तीसगढ़ में कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। बलौदाबाजार में 22, कोरिया में 8, बलरामपुर- कवर्धा- मुंगेली- बिलासपुर में एक- एक मरीज मिले हैं। वहीं 40 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 456 है। राज्य में कोरोना से पीड़ित होने वालों की संख्या 626 हो गई है।