नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अर्थव्यवस्था पर चर्चा के लिए एक सीरीज की शुरुआत की गई है, जिसमें वह एक्सपर्ट से चर्चा कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में राहुल गांधी ने उद्योगपति राजीव बजाज से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अब हम लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया में हैं, आप अपनी सप्लाई चैन खोलने के बारे में कैसा सोचते हैं, आपकी सप्लाई चैन वास्तव में कब उचित स्तर पर कार्य करना शुरू कर देगी? किसको पूरी तरह से खोलने की आवश्यकता है?
इस पर राजीव बजाज ने कहा कि मैं अनलॉक करने की दिशा में सहज, ठोस, लयबद्ध गतिविधि नहीं देख रहा हूं। जो मैंने कल सुना उसके आधार पर हां, मैं समझता हूं कि हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जो एक संगठित दृष्टिकोण आवश्यक है कि भाई एक व्यक्ति एक बात कहेगा, अभी मुझे नहीं पता कि वह राज्य का सीएम होगा या डीएम होगा या जो भी होना चाहिए और सभी को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। यह नहीं हो रहा है और मुझे लगता है कि इसका दोष उस डर को जाता है, जो हमने पहले बनाया है कि संक्रमण का मतलब मृत्यु है। और आज जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा है, लोग अभी भी इस बात को आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए मुझे खेद है कि मैं सीधे आपके सवाल का जवाब नहीं दे रहा हूं, लेकिन मैं वास्तव में व्यथित हूं क्योंकि लॉकडाउन खोलना एक बेहद कठिन कार्य है।
मुझे लगता है कि पहली समस्या लोगों के दिमाग से इस डर को बाहर निकालना है। इसके बारे में स्पष्ट बात होनी चाहिए। मैं इसके लिए पीएम से कहूंगा क्योंकि, सही या गलत, जब भी वो कुछ कहते हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि लोग उनका अनुसरण करते हैं। मुझे लगता है कि उनको सामने आकर सभी को यह कहने की ज़रूरत है कि हम कैसे आगे बढ़ने वाले हैं, सब नियंत्रण में है, संक्रमण से डरो मत, आप जानते हैं लगभग कोई नहीं मर रहा है और हमें अब आगे बढ़ना होगा।