कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोविड 19 संकट का सामना करने में भूपेश सरकार फेल हो चुकी है। ऐसे कठिन वक़्त में भी राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच मतभेद जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।
श्री कौशिक ने कहा कि सरकार ने कोरोना की रोकथाम और इससे प्रभावित हो रहे लोगों के इलाज को लेकर गंभीर नहीं है। इसके लिए कोई ठोस तैयारी नहीं कि जा सकी है। राज्य में तेजी से संक्रमण का फैलाव हो रहा है। प्रवासी श्रमिकों के अलावा अन्य वर्ग में कोरोना की चपेट में आ रहा है। प्रदेश में गिनती के 6- 7 कोविड अस्पताल ही हैं। केवल 4 लेब के सेम्पल की जांच हो रही है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी बिलासपुर व सरगुजा में लेब विकसित नहीं किए जा सके।
टेस्टिंग धीमी होने के कारण सेम्पल सूख रहे हैं। क्वारेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था है। इसे सरपंचों के भरोसे छोड़ दिया गया है। उन्हें एक रुपये का भी आबंटन नहीं किया गया है। केंद्र से मिले 14वें वित्त आयोग के पैसों से सरपंच सेंटर्स की व्यवस्था संभाल रहे हैं। श्री कौशिक ने आज कोरबा में मीडिया से चर्चा की।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा – प्रदेश में माफिया राज
श्री कौशिक ने कहा कि राज्य में माफिया राज चल रहा है। शराब की तरह रेत का पूरा कारोबार इनके कब्जे में है। अवैध उत्खनन जोरों पर है।