कोरबा (आईपी न्यूज)। कमर्शियल माइनिंग सहित श्रमिक विरोधी केन्द्र सरकार के फैसलों के विरूद्ध बुधवार को किए गए धरना प्रदर्शन के बाद 11 जून को काला दिवस मनाए जाने की तैयारी है। बुधवार को कोयला उद्योग में विरोध दिवस को खासा प्रतिसाद मिला है। काला दिवस के साथ ही कोयला श्रमिक संघ, सीटू कोरबा ने पुतला दहन की भी तैयारी की है। सीटू के श्रमिक नेता वीएम मनोहर ने दहन के लिए पुतला तैयार किया है। इधर, खबर आ रही है कि कोयला मंत्रालय ने 11 जनू को की जाने वाली कोल ब्लाक की नीलामी की प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार के विरोध दिवस से सरकार पर दबाव पड़ा है। दरअसल कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध देश के पांचो श्रमिक संगठन एचएमएस, बीएमएस, इंटक, सीटू, एटक एक साथ आ खड़े हुए हैं।

  • Website Designing