कोरबा (IP News). मानसून मुहाने पर खड़ा है। इधर, इसे दफ़े राज्य के ज्यादातर विद्युत संयंत्रों में 11 जून की स्थिति में कोल का पर्याप्त स्टॉक है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पूर्व, डीएसपीएम और मड़वा संयंत्र में निर्धारित दिनों से अधिक कोयला है। 1340 मेगावाट क्षमता वाले कोरबा पश्चिम संयंत्र में केवल 9 दिनों का कोयला स्टॉक में है, जबकि 15 दिनों के कोयला स्टॉक में होना चाहिए। संयंत्र में रोजाना लगभग 21 हज़ार टन ईंधन की खपत होती है। बताया गया है कि कन्वेयर बेल्ट में आगजनी की घटना होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। संयंत्र को एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से कोयला की आपूर्ति होती है। हालांकि पिटहेड प्लांट होने के कारण समस्या नहीं है। 500 मेगावाट क्षमता वाले डीएपीएम में 17, कोरबा पूर्व में 14 दिनों का कोयला स्टॉक है। जांजगीर चाम्पा जिले में स्थित मड़वा संयंत्र में 42 दिनों का स्टॉक है।

एनटीपीसी कोरबा व सीपत में भी पर्याप्त स्टॉक

इधर, 2600 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र एनटीपीसी कोरबा में 18 दिनों का तथा एनटीपीसी सीपत में 20 दिनों का कोयला स्टॉक है।

  • Website Designing