कोरबा (IP News).  छत्तीगसढ़ में 13 जून की स्थिति में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 1,550 पर पहुंच गया है। राज्य में टेस्टिंग की संख्या भी एक लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 13 जून तक 1,01,554 सेंपल की जांच की जा चुकी है। यानी प्रदेश में रोजाना औसतन 1,167 सेंपल की जांच हुई है। राज्य में पहला पाॅजिटिव केस 18 मार्च को मिला था। 17 मार्च को लंदन से लौटी युवती के सेंपल की जांच हुई थी। राज्य में स्वाब सेंपल जांच कराने वाला हर 65वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के 28 में 25 जिले कोरोना वायरस की चपेट में हैं।

फैक्ट एंड फिगर:

  • कुल सेंपल टेस्ट : 1,01,554
  • कुल पाॅजिटिव केस : 1,550
  • कुल एक्टिव केस : 913
  • कुल डेथ : 6

कोरबा जिला में सर्वाधिक 192 केस

कोरबा जिले में सर्वाधिक 192 संक्रमित केस मिले हैं। इस जिले में 13 जून तक की स्थिति में 9,734 सेंपल की जांच हुई है। यानी जांच कराने वाला हर 50वां व्यक्ति पाॅजिटिव मिल रहा है। कोरबा के बाद बिलासपुर में सर्वाधिक 158 केस मिले हैं। इसके बाद बलौदाबाजार में 135, रायपुर में 128, जांजगीर चांपा में 125, मुंगेली में 110 मरीज मिल चुके हैं। ये छह जिले ऐसे हैं जहां सौ से अधिक केस मिले हैं।

  • Website Designing