नागपुर (IP News). शनिवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के इंदौरा कॉम्प्लेक्स में “इंदौरा उद्यान” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती राधा चैधरी, श्रीमती श्रध्दा श्रीवास्तव तथा वेकोलि के सीएमडी आर आर मिश्र, डीपी डॉ संजय कुमार, डीटी (ओ) मनोज कुमार, डीटी (पीपी) अजित कुमार चैधरी तथा सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव प्रमुखता से उपस्थित थे।
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने उद्यान में पौधारोपण भी किया।
भरपूर हरियाली के बीच वॉकिंग ट्रैक,मुक्ताकाश रंगमंच, वाटर हार्वेस्टिंग पॉन्ड, ग्रीन जिम,झरना तथा मुख्य द्वार पर ही दुर्गा मंदिर इंदौरा उद्यान के मुख्य आकर्षण हैं।