कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के फैसले की मुख़ालफ़त इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन ने भी की है। इसके जनरल सेक्रेटरी वाल्टर सांचेज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर कमर्शियल माइनिंग के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है। यह पत्र कमर्शियल माइनिंग की औपचारिक शुरुआत करने के एक दिन पहले 17 जून को लिखा गया है।
यहां बताना होगा कि इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन एक विश्वव्यापी संगठन है, जो 140 से अधिक देशों के 5 करोड़ से ज्यादा कामगारों का प्रतिनिधित्व करता है। यह यूनियन वैश्विक स्तर स्तर पर खनन, ऊर्जा, विनिर्माण जैसे क्षेत्र में काम करता है। यूनियन का मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है। देखें पत्र :